एक 'नमूना'...आजम खान को बहुत 'नचाएगा' !
रामपुर में सपा नेता आजम खान (Azam Khan) ने एक बार फिर अपने अंदाज में जुबानी तीर चलाया है. पिछले दिन खान ने कहा कि - रामपुर के बच्चों को चाकू पकड़वाने वाले लोगों की साजिश वक्त आने पर नाकाम कर दी जाएगी। आने वाले वक्त में चाकू की कब्र बनायेंगे।
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited