Baba Bageshwar का इंटरनेशनल दिव्य दरबार.. अंग्रेज करें जय जयकार !

बागेश्वर धाम (Bageshwar Dham) वाले धीरेन्द्र शास्त्री (Dhirendra Shastri) महाराज इन दिनों सुर्खियों में बने हुए है। उनके कथित चमत्कार चर्चा का विषय बने हुए है। महाराज की फैन फॉलोइंग (fan following) भारत से लेकर विदेशों तक बढ़ी है। बागेश्वर धाम महाराज के दरबार में हर दिन हजारों की संख्या में लोग पहुंचते हैं। भक्त बताते हैं कि महाराज तक पहुंचने के लिए कई दिनों तक का इंतजार करना पड़ता है। इतना ही यहां पर विदेश से भी भक्त उनसे मिलने पहुंचते हैं।