Bageshwar Dham Sarkar के समर्थन में उतरीं राज्यपाल Anusuiya Uikey, कहा- 'बाबा ने कई लोगों की मदद की'

Bageshwar Dham Sarkar Row Updatest | विवादों में चल रहे बागेश्वर धाम (Bageshwar Dham) वाले बाबा धीरेन्द्र शास्त्री (Dhirendra Shashtri) के समर्थन में छत्तीसगढ़ की राज्यपाल (Chhattisgarh Governor) अनुसुइया उईके (Anusuiya Uikey) सामने आई है। उन्होंने कहा, 'बाबा ने कई लोगों की मदद की है, किसी की मदद करने वाले का विरोध नहीं करना चाहिए।