Bageshwar Dham Sarkar के मुस्लिम भक्त EXCLUSIVE
Madhya Pradesh स्थित Bageshwar Dham के पीठाधीश्वर पंडित Dhirendra Krishna Shastri इन दिनों चर्चा में हैं। Nagpur की एक संस्था अंध श्रद्धा निर्मूलन समिति ने उनपर अंधविश्वास फैलाने का आरोप लगाया था। वहीं दूसरी तरफ बागेश्वर महाराज (Bageshwar Maharaj) अब धर्म की दीवार भी तोड़ते दिख रहे हैं। दरअसल उन्होंने अपने दरबार में एक Muslim महिला को पहले तो हिंदू धर्म में घरवापसी करवाई, फिर राखी बंधवाकर उसे अपनी बहन भी बना लिया। जिस सुल्ताना ने हिंदू धर्म अपनाया था, उसने अब अपने साथ हुए अन्याय को मीडिया के सामने बयां भी किया था।
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited