Bageshwar Dham Sarkar ने फिर दिखाया 'दिव्य चमत्कार', भक्तों ने की जय-जय कार !

हाल ही में बगेश्वरधाम सरकार (Bageshwar Dham Sarkar) पर फर्जी होने और अंधविश्वास को बढ़ावा देने जैसे कई फर्जी आरोप लगे, जो कि गलत साबित हुए। उन्होंने हर साल की तरह इस बार भी शिवरात्रि के अवसर पर एक विशाल यज्ञ के साथ ही साथ गरीब कन्याओं के विवाह समारोह करने का भी ऐलान किया है, जिसके लिए Dhirendra Shastri ने Uttarakhand से संतों को भी आमंत्रित किया है।