Bageshwar Dham में पहुंचा Times Now 'नवभारत', देखिए ढोंग है या चमत्कार ?
Bageshwar Dham Row| बागेश्वर धाम के महाराज (Bageshwar Dham) Dhirendra Krishna Shastri को लेकर सनातन बनाम सब की एक नई जंग शुरू हो गई है। उनके चमत्कार और दिव्य दरबार पर कई सवाल उठाए जा रहे हैं। साथ ही उन पर आरोप भी लगाया गया है कि वह अंधविश्वास को बढ़ावा दे रहे हैं। इस मुद्दे पर पूरा संत समाज बागेश्वर महाराज के समर्थन में आ गया है। देखिए Raipur से Times Now Navbharat की ये रिपोर्ट..
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited