Bajrang Dal पर बैन वाले बयान पर 'नवभारत' से बोले Ramdas Athawale- कांग्रेस के खाने के दांत और दिखाने के और हैं
Updated May 2, 2023, 03:07 PM IST
Karnataka Assembly Election के लिए Congress ने अपना घोषणापत्र जारी कर दिया है। वहीं कांग्रेस ने PFI की तुलना Bajrang Dal से कर उस पर बैन लगाने की बात भी की। इस दौरान Times Now Navbharat से Ramdas Athawale ने बातचीत की। सुनिए उन्होंने क्या कुछ कहा ?