Balasore हादसे में सिग्नल फेल या किसी ने रचा है कोई खेल ?
Odisha के Balasore में हुए भीषण ट्रेन हादसे में सैकड़ों मासूमों की जान चली गई। साथ ही हजारों की संख्या में लोग गंभीर रूप से घायल भी हुए है, जिनका इलाज Balasore के अस्पतालों में जारी है। हालांकि इस त्रासदी में भी विपक्ष सियासत करने से बाज नहीं आ रहा है। जहां Balasore हादसे के घटनास्थल पर Restoration का काम चल रहा है वहीं कांग्रेस ने प्रेस कॉनफ्रेंस कर रेल मंत्री के इस्तीफे की मांग कर रही है। इस बीच सवाल यह उठता है कि Balasore हादसे में सिग्नल फेल हुआ या हादसा किसी की रची साजिश का अंजाम है?
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited