Banda में शूटर लवलेश के घर पहुंची UP Police, परिजनों से करेगी पूछताछ
Updated Apr 16, 2023, 11:07 AM IST
माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की मौत के बाद से यूपी पुलिस एक्शन में है। इसी कड़ी में पुलिस अब Banda में शूटर लवलेश के घर पहुंच गई है। जिसके बाद अब पुलिस परिजनों से पूछताछ कर लवलेश की जानकारी जुटाएगी।