Bangladeshi महिला Sonia Akhtar ने 'Navbharat' पर किया पति Saurabh के धर्म बदलने का खुलासा

Bangladesh से अपने पति की तलाश में Noida पहुंची Sonia Akhtar मामले में हर दिन नए खुलासे हो रहे हैं। इस बीच Times Now Navbharat से बातचीत में सोनिया ने अपने पति Saurabh Kant Tiwari के धर्म बदलने का भी खुलासा किया। साथ ही उन्होंने बताया कि सौरभ नमाज भी पढ़ता था। वहीं ईद पर सौरभ ने गाय की कुर्बानी भी दी थी।