Bareilly: Psycho killer की तलाश, खेतों से हाईवे तक..'ऑपरेशन मिडनाइट' !

Bareilly में कुछ महीनों से लगातार संदीघ रूप से महिलाओं की हत्या हो रही है। अबतक 9 महिलाओं की हत्या हो गई है। वहीं 9 थाने की पुलिस महिलाओं की हत्या करने वाले Psycho killer की तलाश कर रही है। हालांकि अभी तक हत्यारें का कोई सुराग हाथ नहीं लगा है।

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited