Bathinda Military Station Firing News: Army Cantonment के सभी गेट बंद किए गए -सूत्र

Breaking News: Bathinda Military Station Firing News Update: Punjab के Bhatinda में Military Station पर फायरिंग होने की खबर है। बताया जा रहा है कि हमले में 4 लोगों की मौत हो गयी है। इस बीच सूत्रों के हवाले से बड़ी खबर सामने आ रही है कि Army Cantonment के सभी गेट बंद कर दिए गए है। साथ ही बताया जा रहा है कि दो दिन पहले Insas Rifle और 28 गोलिया गायब हुयी थी।