B&B International: US-South Korea के युद्ध अभ्यास से बौखलाए Kim Jong की धमकी !
Big And Bold International News | North Korea के सनकी तानाशाह किम जोंग उन (Kim Jong Un) की सनक एक बार फिर सर चढ़ कर बोल रही है। दरअसल अमेरिका (America) और साउथ कोरिया (South Korea) के War Exercise से तानाशाह बौखलाया हुआ है। इसी कड़ी में तानाशाह किम ने संदेश दे दिया है, कि यहीं सब चलता रहा तो परमाणु युद्ध होना तय है।
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited