BBC Raid पर BJP प्रवक्ता Gaurav Bhatia ने PC कर कहा- 'BBC, बकवास, भ्रष्ट, कॉरपोरेशन...'

आज BBC के Delhi और Mumbai दफ्तर में आयकर विभाग की छापेमारी जारी है। जिस पर BJP नेता Gaurav Bhatia ने Press Conference कर बीबीसी (BBC) को भ्रष्ट और बकवास कॉरपोरेशन बताया। साथ ही कहा BBC का प्रोपगेंडा और Congress का Agenda दोनों मेल खाते हैं।