Bengaluru में Airhostess की मौत से मची सनसनी, परिजनों ने बॉयफ्रेंड पर Murder का लगाया आरोप

Breaking News: Bengaluru में Airhostess की मौत से मची सनसनी मच गई। बताया जा रहा है कि मृतका अपने बॉयफ्रेंड से मिलने आई थी। जहां वो बिल्डिंग के चौथे मंजिल से नीचे गिर गई। जिससे उसकी मौत हो गई। वहीं पुलिस का कहना है दोनों नशे मे धुत थे। लड़की के परिजनों ने बॉयफ्रेंड पर Murder का आरोप लगाया है।