Bengaluru में PM Modi का 10 किमी. Mega Road Show, दिखा भव्य नजारा
Karnataka में आगामी 10 May को विधानसभा चुनाव होना है। ऐसे में तमाम दलों ने प्रचार में पूरी ताकत झोंक दी है। इसी कड़ी में Bengaluru के शिवमोग्गा ग्रामीण, नंजनगुड में PM Modi का रोड शो जारी है। बता दें ये रोड शो 10 कमी. तक निकलेगा। वहीं बड़ी संख्या में लोगों का हुजूम पीएम मोदी के रोड शो में दिख रहा है।
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited