Bettiah के मंच से बोले PM Modi, 'आज Bihar समेत देशभर में Ethanol के प्लांट लगाए जा रहे हैं'

PM Modi ने आज यानी बुधवार को Bihar के Bettiah में रैली को संबोधित किया। इस दौरान पीएम ने कहा कि मोदी अपने अन्नदाता परिवार को ऊर्जादाता, उर्वरकदाता बना रहा है। आज बिहार समेत देशभर में Ethanol के प्लांट लगाए जा रहे हैं। कुछ दिन पहले NDA सरकार ने देश की सबसे बड़ी अनाज भंडारण योजना शुरू की है।

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited