Bharat Jodo Yatra: Rahul Gandhi ने गले लगने आए युवक को दिया धक्का !

पंजाब में Bharat Jodo Yatra के दौरान Rahul Gandhi की सुरक्षा में 2 बार चूक हुई. होशियारपुर में पहले तो एक युवक भागते हुए आया और जबरन राहुल के गले लग गया इसके बाद एक संदिग्ध भी राहुल के काफी करीब पहुंच गया था. युवक जब राहुल के गले लगा तो पंजाब कांग्रेस चीफ राजा वड़िंग की मदद से राहुल गांधी ने धक्का देकर उसे दूर हटाया. इसके बाद बस्सी गांव में टी-ब्रेक में जाते समय एक युवक सिर पर केसरी कपड़ा बांधे हुए राहुल के करीब आ गया, ये देख सुरक्षाकर्मियों ने उसे पकड़ लिया. ये दोनों घटनाएं 35 मिनट के अंदर हुईं.

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited