Bharatanatyam में Devki Mishra के प्रोफेशनल करियर का आगाज, कई बड़ी हस्तियां हुए शामिल

PM Modi के प्रधान सचिव रहे Nripendra Mishra की नतिनी Devki Mishra का भरतनाट्यम नृत्य में प्रोफेशनल करियर का आगाज हो गया है। इस मौके पर कई बड़ी हस्तियां भी शामिल हुए। बता दें कि देवकी मिश्रा चार साल की उम्र से भरतनाट्यम नृत्य कर रही है।