Bhopal: विपक्षी एकता पर PM Modi से सवाल, PM बोले- 'विपक्ष पर गुस्सा नहीं, दया करो'

PM Modi Latest Speech: PM Modi कमला नेहरू स्टेडियम में आयोजित 'मेरा बूथ, सबसे मजूबत कार्यक्रम' में पहुंचे, जहां वे BJP कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे हैं। इस दौरान एक महिला ने पीएम मोदी से विपक्षी एकता पर सवाल लिया तो पीएम ने जवाब में कहा, 'विपक्ष पर गुस्सा नहीं, दया करो, 2014 के हालत सबको याद हैं।

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited