Bihar: Buxar रेल हादसे पर Ashwini Choubey ने जताया दुख, सुनिए 'Navbharat' पर क्या बोले ?

Bihar के Buxar में बड़ा ट्रेन हादसा हुआ है। बक्सर के रघुनाथपुर में North East Express पटरी से उतर गई। हादसे में 4 यात्रियों की मौत हो गई जबकि 100 से ज्यादा यात्री घायल हैं। इस दौरान Times Now Navbharat के संवाददाता से बातचीत में Ashwini Choubey ने हादसे को लेकर दुख जाहिर किया साथ ही कहा कि हादसा न हो इसको लेकर रेल मंत्रालय काम कर रही है।

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited