तिब्बती बौद्ध धर्मगुरु दलाई लामा (Dalai Lama) इस समय बोधगया दौरे पर है। इस दौरान बिहार पुलिस (Bihar Police) ने गया से एक चीनी महिला जासूस को हिरासत में लिया है, मगध के IG ने इस बात की पुष्टि की है। बता दें कि बोधगया थाने में चीनी महिला जासूस (China's lady Spy) से पूछताछ जारी है।