Bihar के Lauriya में CM Nitish Kumar पर गरजे Amit Shah, बोले- 'नीतीश विकासवादी से अवसरवादी बने'

Amit Shah today Speech | Bihar के लौरिया (Lauriya) में आज गृह मंत्री Amit Shah ने लोगों को संबोधित किया। जिसमें उन्होंने Bihar के CM Nitish Kumar पर जमकर हमला बोला है। साथ ही Shah ने 2024 चुनाव को लेकर Bihar की जनता से PM Modi को जीताकर विपक्ष को करारा जवाब देने की अपील भी की है।