Bihar News: IAS KK Pathak पर बिहार मंत्री Sunil Kumar का बयान, कहा- 'गाली देने के आरोप में होगी कार्रवाई'

Bihar News: बिहार (Bihar) के आईएस अधिकारी केके पाठक (IAS Officer K.k Pathak) का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। बता दें आईएस अधिकारी ने राज्य सरकार के अफसरों को गाली दी थी। जिसके बाद बिहार के मद्द निषेध मंत्री Sunil Kumar ने गाली देने के आरोप में कार्रवाई की बात कही है।

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited