Bihar शिक्षा मंत्री के भड़काऊ बयान पर था सवाल, मुद्दे से डिरेल RJD प्रवक्ता करने लगे BJP को टारगेट !

बिहार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर (Chandra Shekhar) ने एक बार फिर रामचरितमानस को लेकर भड़काऊ बयान दे डाला है। इस दौरान उन्होंने रामचरितमानस को पोटेशियम साइनाइड बता दिया। इसी को लेकर डिबेट में एंकर ने पूछा सवाल, मुद्दे से डिरेल RJD प्रवक्ता करने लगे BJP को टारगेट।