Bihar के Sitamarhi में जहरीली शराब से 5 की मौत, जांच में जुटी Police
Updated Nov 19, 2023, 08:21 AM IST
Bihar में शारब बंदी है। फिर भी आय दिन वहां से खबर आती रहती है कि शराब पीने से कई लोगों की मौत हो चुकी है। तो सवाल है कि शराबबंदी के बाद भी शराब लोग कैसे पी रहे हैं। बता दें कि सीतामढ़ी में जहरीली शराब पीने से 5 लोगों की मौत हो चुकी है।