Bihar: Vaishali के डेयरी प्लांट में Ammonia Gas पाइप फटा, हादसे में 1 की मौत

Hajipur Gas Leak News: Bihar के Vaishali में बड़ा हादसा हुआ है। दरअसल वैशाली के एक डेयरी प्लांट में अमोनिया गैस (Ammonia Gas) पाइप फट गया। इस हादसे में एक मजदूर की मौत हो गई है। वहीं 100 से अधिक लोगों की तबियत खराब बताई जा रही है।