BJP का AAP पर टिकट बेचने का गंभीर आरोप, ''आम आदमी पार्टी लुटेरी पार्टी''- BJP

BJP ने Press Conference कर केजरीवाल पर बड़ा हमला और कई गंभीर आरोप लगाए हैं। Delhi में AAP विधायक के रिश्तेदार को गिरफ्तार कर लिया गया है, उनपर चुनाव में पैसों के बदले टिकट देने का आरोप है। वार्ड टिकट के बदले 90 लाख रूपए में सौदा तय किया गया था। इसे लेकर BJP ने AAP पर निशाना साधते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी लुटेरी पार्टी है। देखें Times Now Navbharat पर पूरी खबर#bjp #aap #kejriwal #shivshankarpandey #mcdelection #delhinews #timesnownavbharat

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited