दिल्ली शराब घोटाले (Delhi Liquor Case) मामले में BJP के सांसद Sudhanshu Trivedi ने प्रेस कॉन्फेंस कर Kejriwal सरकार पर निशाना साधा है। BJP का कहा है कि आप सरकार (AAP Government) ने दिल्ली को नशे में डुबोया है। साथ ही युवाओं के भविष्य के साथ खेला है। वहीं उन्होंने कहा कि दिल्ली की जनती इतनी भोली नहीं है कि आप के पैंतरो को न समझ सके।