BJP का Kejriwal पर बड़ा आरोप- ''दिल्ली में श्रम मंत्रालय में भ्रष्टाचार हुआ''

BJP Press Conference : बीजेपी प्रेस कांफ्रेंस कर केजरीवाल सरकार (Kejriwal) पर श्रम मंत्रालय को लेकर सवाल उठाया है। PC में बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा (BJP Spokesperson Sambit Patra) और सांसद मनोज तिवारी (Manoj Tiwari) में केजरीवाल श्रम विभाग द्वारा 2 लाख नकली रजिस्ट्रेशन करने का आरोप लगाया है। आरोप में यह भी कहा कि एक ही मोबाइल नंबर से 65 हज़ार मज़दूर का रजिस्टर किया गया है। पिछले 3 सालों में 900 करोड़ रुपये की फर्ज़ीवाड़ा हुआ है। #bjppressconference #kejriwal #aapvsbjp #latesthindinews

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited