सिद्धारमैया ने Karnataka में नए मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ले ली है। वहीं D.K Shivakumar ने डिप्टी सीएम पद की शपथ ली। बता दें Bengaluru के Kanteerava Stadium में ये शपथ ग्रहण समारोह चल रहा है। इस दौरान Rahul Gandhi और Priyanka Gandhi भी मौजूद रहें। वहीं राहुल गांधी ने BJP पर बड़ा प्रहार करते हुए कहा कि BJP के पास पैसा, पुलिस, पावर सबकुछ था लेकिन जनता ने उनकी सारी शक्तियों को हरा दिया।