BJP Residential Complex News: बीजेपी के दफ्तर से जब PM मोदी ने बताया 'कैसे पैदा हुई BJP'?

BJP मुख्यालय में PM Modi ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा वो पार्टी नही है जो अखबारों, टीवी स्क्रीन की चमक से पैदा हुई हो, ये भाजपा ट्विटर हैंडलो और यूट्यूब चैनलो से पैदा नही हुई है, ये भाजपा अपने कार्यकर्ताओं के त्याग तपस्याओं से बनी है। भाजपा जमीन पर काम करके बनी है, हमारी लड़ाई आसान नही है BJP को डगर-डगर पर भरष्टाचार से लड़ना है, BJP भाई भतीजावाद से लड़ना है,