तिब्बती बौद्ध धर्मगुरु दलाई लामा (Dalai Lama) कुछ दिन पहले बोधगया (Bodh Gaya) पहुंचे थे। इस दौरान खबर आ रही है कि दलाई लामा की जान को खतरा हो सकता है, उनके पीछे एक चीनी महिला जासूस (China's Lady Spy) लगी हुई है। जिसका स्केच जारी कर दिया गया है। बिहार पुलिस भी अब अलर्ट मोड पर है और दलाई लामा की सुरक्षा बढ़ा दी गयी है।