Breaking | Aero India Show: HLFT-42 पर दोबारा लगाई बजरंगबली की तस्वीर, पहले बवाल के चलते हटाई गयी थी

Breaking News: बैंगलोर में चल रहे एयरो इंडिया शो (Aero India Show) में क्राफ्ट HLFT-42 मॉडल की टेल पर बजरंगबली की तस्वीर वापस लगा दी गई है। हालांकि कुछ दिन तक चल रहे Aero Show में से तस्वीर हटा दी गई थी। लेकिन आज आखिरी दिन के मौके पर HAL के इस क्राफ्ट पर फिर से तस्वीर लगी दी गई है।