Breaking News: आज 36 Satellite लॉन्च करेगा ISRO, सभी सैटलाइट का कुल वजन 5805 KG
Updated Mar 26, 2023, 08:59 AM IST
भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) आज श्रीहरिकोटा स्थित सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से 36 सैटलाइट एक साथ लॉन्च करेगा। वहीं इन भेजे जा रहे सभी सैटलाइट का कुल वजन 5805 किलोग्राम है। बता दें इस मिशन को LVM3-M3/ वनवेब इंडिया -2 नाम दिया गया है।