Breaking News: Akanksha Dubey केस में आरोपी Samar Singh को ट्रांजिट रिमांड पर भेजा

Breaking News: आकांक्षा दुबे केस (Akanksha Dubey Murder Case) में मुख्य आरोपी समर सिंह (Samar Singh) को ट्रांजिट रिमांड (Transit Remand) पर भेजा गया है। बता दें समर सिंह को कल यानी 7 अप्रैल को वाराणसी कोर्ट में पेश किया जाएगा। साथ ही आरोपी समर को सख्त सजा की मांग आकांक्षा के परिवार की तरफ से की गई है।