Breaking News: Ambedkar Nagar में पुलिस बल तैनात, SP विधायक पर FIR होने से इलाके में तनाव

Breaking News: Ambedkar Nagar में चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल को तैनात किया गया है। दरअसल SP विधायक पर केस दर्ज होने के बाद से इलाके में तनाव की स्थिति बनी हुई है। आरोप है कि BJP प्रत्याशी के घर पर सपा विधायक और समर्थकों ने पथराव किया था।