Breaking News: Amritsar से छीनी गई G-20 मेजबानी, कार्यक्रम स्थल की सूची से हुआ बाहर

Breaking News: Amritsar से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जिसमे Amritsar से G-20 की मेजबानी छिन जाने की बात कही जा रही है। बताया जा रहा है कि G-20 के कार्यक्रम स्थल से अब अमृतसर को हटा दिया गया है। गौरतलब है कि अजनाला केस को लेकर सुरक्षा की द्रष्टीकोण से ये कदम उठाया गया है।

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited