Breaking News: Amritsar के दमदमा साहिब में कड़ी सुरक्षा, अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार की होगी सभा

Breaking News: Amritsar के दमदमा साहिब में आज यानी की शुक्रवार को अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार की सभा होगी, जिसको लेकर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। सूत्रों के मूताबिक दमदमा साहिब में भगोड़े खालिस्तानी समर्थक Amritpal Singh के सरेंडर करने की बात कही जा रही है। देखिए पूरी खबर..