Breaking News: Baltal और Pahalgam में खराब मौसम के चलते Amarnath Yatra पर लगी रोक
Updated Jul 7, 2023, 10:08 AM IST
Breaking News: Baltal और Pahalgam में खराब मौसम के चलते Amarnath Yatra पर रोक लगी है। वहीं बालटाल में 4 हजार और पहलगाम में 3200 श्रद्धालुओं को रोका गया है। बता दें मौसम विभाग ने भी खराब मौसम का अलर्ट जारी किया है।