Breaking News | BJP-RLD में Alliance को लेकर चर्चा, 2 लोकसभा-1 राज्यसभा सीट पर सहमति संभव- सूत्र

Breaking News | Lok Sabha Election 2024 को लेकर सूत्रों के हवाले से बताया जा रहा है कि Uttar Pradesh में BJP और RLD में गठबंधन को लेकर बातचीत हुई है। बताया जा रहा है कि RLD ने BJP से 4 Lok Sabha सीटें मांगी है। वहीं सूत्रों के मुताबिक BJP-RLD में 2 लोकसभा और 1 राज्यसभा सीट पर सहमति बन सकती है।