Breaking News : Brar-Bishnoi के इशारों पर Punjab के तरनतारन Central Jail में खूनी गैंगवार

Punjab के तरनतारन की सेंट्रल जेल में खूनी गैंगवार होने की खबर सामने आ रही है। जिसमे बताया जा रहा है कि गैंगस्टर्स Goldi Brar और Lawerence Bishnoi के इशारों पर वारदात को अंजाम दिया गया है। गौरतलब है कि गैंगवार का वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहा है।