Breaking News | Delhi में दो संदिग्ध आतंकी गिरफ्तार, पाकिस्तान ISI और खालिस्तान से जुड़े तार

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने हरकत उल अंसार और खालिस्तान टाइगर फ़ोर्स के एक नए गठजोड़ का खुलासा किया है | ये गठजोड़ आईएसआई (ISI) की सरपरस्ती में तैयार किया गया है, जिसका मकसद हिंदुस्तान में दहशत फैलाना है | स्पेशल सेल ने एक खुफिया जानकारी पर जहांगीरपुरी इलाके से 2 संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार किया | पुलिस के मुताबिक नौशाद (55 साल) पाकिस्तानी आतंकी संगठन हरकत उल अंसार से जुड़ा है, इसका हैंडलर पाकिस्तान में मौजूद है | वहीं दूसरा संदिग्ध आतंकी जगजीत सिंह कनाडा में बैठे अर्शदीप डल्ला से जुड़ा है |