दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने हरकत उल अंसार और खालिस्तान टाइगर फ़ोर्स के एक नए गठजोड़ का खुलासा किया है | ये गठजोड़ आईएसआई (ISI) की सरपरस्ती में तैयार किया गया है, जिसका मकसद हिंदुस्तान में दहशत फैलाना है | स्पेशल सेल ने एक खुफिया जानकारी पर जहांगीरपुरी इलाके से 2 संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार किया | पुलिस के मुताबिक नौशाद (55 साल) पाकिस्तानी आतंकी संगठन हरकत उल अंसार से जुड़ा है, इसका हैंडलर पाकिस्तान में मौजूद है | वहीं दूसरा संदिग्ध आतंकी जगजीत सिंह कनाडा में बैठे अर्शदीप डल्ला से जुड़ा है |