Breaking News: Delhi के एक वकील से संपर्क में फरार Shaista -सूत्र, UP STF की पूछताछ जारी

Breaking News: माफिया अतीक अहमद (Atiq Ahmed) की पत्नी शाइस्ता परवीन (Shaista Parveen) फरार है। उसे पकड़ने की हर मुमकिन कोशिश की जा रही है। इस बीच सूत्रों के हवाले से खबर आ रही है कि शाइस्ता दिल्ली में एक वकील के संपर्क में है। जिसके बाद UP STF की टीम Lucknow और Delhi में पूछताछ कर रही है।