Breaking News | Election Commissioner Arun Goyal Resigns | आगामी Lok Sabha Elections से पहले चुनाव आयुक्त अरुण गोयल ने इस्तीफा दे दिया है और खबर के मुताबिक President ने उनका इस्तीफा स्वीकार कर लिया है। हालांकि अभी इस्तीफे की वजह साफ नहीं हो पाई है। Election Commission of India में पहले से ही एक पद खाली था और अब केवल Chief Election Commissioner Rajeev Kumar ही अपने पद पर हैं।