Breaking News: माफिया Mukhtar Ansari की मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रही है। गैंगस्टर एक्ट मामले में आज कोर्ट सजा का ऐलान करेगी। कल यानी कि 26 अक्टूबर को Gazipur MP MLA Court ने माफिया मुख्तार को दोषी करार दिया था। Kapil Dev Singh हत्याकांड और Meer Hasan Attack मामले में माफिया मुख्तार पर गैंगस्टर एक्ट लगाया गया था। बता दें मुख्तार को पहले ही 6 मामलों में सजा हो चुकी है।