Breaking News : Gujarat के Jamnagar में Flight की इमरजेंसी लैंडिंग, Flight में बम होने की दी गयी थी धमकी
Gujarat के Jamnagar हवाईअड्डे (Airport) पर विमान की आपातकाल लैंडिंग (Emergency Landing) करवाई गई। जानकारी के अनुसार मॉस्को से गोवा (Mosco To Goa) जा रहे विमान में बम होने की खबर आने के बाद विमान को उतारा गया है। बता दें कि विमान में कुल 236 यात्री मौजूद थे। #breakingnews #planeemergencylanding #jamnagar #Hindinews #timesnownavbharat
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited