Farmers Protest Breaking News | Haryana के Hisar में किसानों और पुलिस के बीच जोरदार झड़प देखने को मिली है। जहां Hisar से Khanauri Border जाने से रोकने पर किसानों ने पुलिस पर पथराव किया। जवाब में पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज किया और आंसू गैस भी छोड़े। बता दें कि पुलिस-किसानों की झड़प में SHO घायल हो गए है।