Breaking News: Howrah में फिर मचा बवाल, पथराव में 'नवभारत' के संवाददाता कुंदन सिंह घायल !
Updated Mar 31, 2023, 02:04 PM IST
पश्चिम बंगाल (West Bengal) के हावड़ा (Howrah) में एक बार फिर से बवाल शुरु हो गया है। यहां दो संप्रदाय के लोगों में पथराव की घटना सामने आई है। वहीं पथराव में 'नवभारत' के संवाददाता कुंदन सिंह भी घायल हुए है।