Breaking News: HP में बादल फटने से Chandigarh- Manali NH बंद, 100 से ज्यादा छात्र समेत फंसे सैलानी
Updated Jun 26, 2023, 10:18 AM IST
Breaking News: Himachal Pradesh के कई इलाके भारी बारिश से प्रभावित हुए हैं। वहीं Shimla और Kullu में बादल फटने से Landslide हुआ है। जिसके बाद Chandigarh- Manali National Highway बंद है। वहीं कुल्लू-मनाली हाईवे पर भी सैकड़ों गाड़िया फंसी हैं।